Karnataka: iPhone के लालच में शख्स बना हैवान, डिलीवरी बॉय को उतारा मौत के घाट

कर्नाटक (Karnataka) में एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. आपको बता दे कि, 20 वर्षीय हेमंत दत्त (Hemant Dutt) ने पहले ऑनलाइन आईफोन मोबाइल (iPhone Mobile) ऑर्डर किया. और जब डिलीवरी बॉय मोबाइल फ़ोन डिलीवर (Deliver) करने आया तो वह शख्स उस ऑर्डर का भुगतान करने में असमर्थ था. कथित तौर पर इसलिए उसने डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक (Hemant Naik) की हत्या कर दी. हेमंत दत्त ने 7 फरवरी को हासन जिले (Hassan District) में अपने घर पर ईकार्ट (EKart) डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक पर धार दर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
आपको बता दे कि, अभी तक की गयी जांच के मुताबिक हेमंत दत्त ने डिलीवरीबॉय की हत्या करने के बाद उसके शव को तीन दिन तक आपने घर में रखा, जिसके बाद मौका ढूंढकर वह सुबह करीब चार बजे शव को बोरे में भरकर अपनी स्कूटी पर लादकर बाहर निकालने में कामयाब रहा. पुलिस (Police) ने बताया कि, डिलिवरी बॉय का शव एक रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास आधा जला हुआ मिला.
पुलिस ने जानकारी देती हुए कहा कि, उसने शव को जलाने व सबूत नष्ट करने के लिए पेट्रोल (Petrol) भी खरीदा था. पीड़िता के भाई ने हेमंत नाइक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, हेमंत दत्त शव को दोपहिया वाहन (स्कूटी) से रेलवे ट्रैक (Railway Track) की ओर जाते हुए सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) में नजर आया. इसके दो दिन पहले भी उसे एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदते हुए भी देखा गया था.